Bollywood Actress Court Appearance: एक्ट्रेस बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की भी बड़ी स्टार थीं. उन्होंने 50 साल के करियर में सैंकड़ों फिल्मों में काम किया था. उनके स्टारडम के आगे बड़े-बड़े स्टार भी फीके लगते थे. वे जब अपने करियर के पीक पर थी, तब एक केस में मजिस्ट्रेट ने सिर्फ इसलिए समन भेजा था क्योंकि वे उन्हें सामने से देखना चाहते थे. मशहूर एडवोकेट माजिद मेमन ने यह दिलचस्प किस्सा सुनाया है.
वो फीमेल सुपरस्टार, जिनके जज भी थे दीवाने, मिलने की चाहत में भेज दिया था समन
जनवरी 27, 2025
0