दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर स्टारर फिल्म 'मुगल ए-आजम' क्लासिक कल्ट मानी जाती है. डायरेक्टर के आसिफ फिल्म को बनाने में 12 साल का लंबा वक्त लगा था. ठीक इसी तरह के आसीफ एक और फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन उस फिल्म के बनने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. बाद में फिल्म में संजीव कुमार नजर आए थे. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले संजीव कुमार भी इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.
संजीव कुमार की वो फिल्म, जिसकी पहली पसंद नहीं थे स्टार
जनवरी 08, 2025
0