नई दिल्ली: अक्षरा सिंह अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करती हैं और उनके साथ इंटरैक्शन का कोई मौका नहीं छोड़तीं. एक्ट्रेस का भोजपुरी गाने पर डांस सुर्खियों में है, जिसमें वे अपने जिगरी के साथ ठुमके लगा रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, जिगरी के साथ सरकार हिलेला पर डांस. हुक स्टेप्स पर रील बनाएं और टैग करें. हिला दो पूरे यूपी और बिहार को. अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर 67 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
जिगरी के साथ थिरकीं अक्षरा सिंह, मस्ती भरे डांस पर फैंस का आया दिल
फ़रवरी 09, 2025
0