Jamshedpur News: ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल, जमशेदपुर में 56 वर्षीय महिला की महाधमनी (एओर्टा) की गंभीर समस्या का बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के सफल इलाज हुआ. डॉक्टरों ने उन्नत तेवर (टीईवीएआर) प्रक्रिया अपनाई, जिससे मरीज जल्द स्वस्थ हो गई. यह जटिल प्रक्रिया भारत में कम ही अस्पतालों में की जाती है, लेकिन यहां सफल रही.
गंभीर बीमारी से जूझ रही थी महिला, खो बैठी थी पूरी उम्मीद; डॉक्टरों ने किया ऐसा
मार्च 07, 2025
0