नई दिल्ली: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंटरेक्ट करने का कोई-न-कोई बहाना ढूंढ लेती हैं. एक्ट्रेस कभी डांस, तो कभी मजाकिया अंदाज वाले वीडियो पोस्ट करती हैं. एक्ट्रेस ने अब संडे को फनडे बनाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की रील से प्रेरित होकर वीडियो बनाया है, जिसमें वे उनकी अनुयायी की तरह बर्ताव करती नजर आ रही हैं. वे कथावाचक से पूछती हैं- गुरु जी मेरे पति मुझ पर बहुत गुस्सा करते हैं तो गुस्सा बहुत आता है. इस पर कथावाचक कहते हैं- उन्हें उल्टा लटका कर मिर्ची का धुआं देना. वीडियो काफी मजेदार है.
पति को गुस्सा बहुत आता है... दिल जीत रहा दीपिका सिंह का फनी अंदाज
अप्रैल 20, 2025
0