युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपकरकिंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने एक ही ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए. चहल की हैट्रिक देखकर उनकी नई गर्लफ्रेंड आरजे महवश चहक उठीं. महवश ने चहल की हैट्रिक पर फौरन रिएक्ट किया. चहल ने इस दौरान युवराज सिंह की बराबरी की जिन्होंने अपने आईपीएल में करियर में दो बार हैट्रिक ली.
चहल की हैट्रिक से चहक उठी नई गर्लफ्रेंड, फौरन लुटाया प्यार
अप्रैल 30, 2025
0