Raj Kapoor Nargis Dutt Uncommon Love Story : नरगिस दत्त और राज कपूर का अफेयर उनकी फिल्मों से भी जाहिर होता है. वे जिस तरह एक-दूसरे को देखते थे, उससे बहुत कुछ बयां होता था. बात वहां तक पहुंच गई थी, जब नरगिस सिर्फ राज कपूर के साथ फिल्में साइन करना चाहती थीं. दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा इतना यादगार है कि राज कपूर ने इसे अपनी एक फिल्म में ज्यों-का-त्यों दोहरा दिया था. फिल्म ब्लॉबस्टर रही थी.
नरगिस से पहली मुलाकात थी खास, राज कपूर ने हूबहू उतारी नकल, ब्लॉकबस्टर हुई मूवी
अप्रैल 18, 2025
0