Salman Khan Movie Hello Brother Song : कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन 'दही हांडी' का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. उस दिन 'गोविंदा आला रे' जैसे कई पॉपुलर गाने बजते हैं, लेकिन सलमान खान का गाया एक गाना उनमें सबसे पॉपुलर है, जिसकी पंक्तियां भोजपुरी गाने से चुराकर तैयार की गई थीं. फ्लॉप फिल्म का वो गाना आज 25 साल बाद भी लोकप्रिय है. लेखक के खास अनुरोध के बाद हिमेश रेशमिया ने वो गाना सलमान खान से गवाया था.
फ्लॉप मूवी का सुपरहिट गाना, भोजपुरी गीत से लाइनें चुराकर किया था तैयार
मई 04, 2025
0