भारतीय संगीत जगत का चमकता सितारा, जिसे लोग 'गानेवाली' कहकर ताने देते थे, उसने अपनी गायकी से एक मिसाल कायम की थी. वह हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की दुनिया में एक ऐसी आवाज, जिसे भुला पाना नामुमकिन है. गंगूबाई हंगल ने अपनी दमदार आवाज और किराना घराने की गायकी से संगीत जगत में ऐसी जगह बनाई है, जिसको कोई भर नहीं सकता है. 21 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि है. आइए, उनकी जिंदगी को थोड़ा करीब से जानने की कोशिश करते हैं.
भारतीय संगीत का चमकता सितारा, जिसे ‘गानेवाली’ कहकर लोग मारते थे ताने
जुलाई 20, 2025
0