Vinay Kumar son of auto driver: विनय कुमार का पहला टेस्ट मैच करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सौरव गांगुली जैसे दिग्गज को आउट कर सुर्खियां बटोरने वाले कनार्टक के विनय कुमार का जन्म ऑटो ड्राइवर के यहां हुआ था. जहां आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. विनय के ऑटो ड्राइवर पिता रंगनाथ ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत कष्ट सहे. विनय इस समय भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की कन्नड़ भाषा में कमेंट्री कर रहे हैं.
ऑटो ड्राइवर का बेटा स्विंग गेंदबाज, डेब्यू टेस्ट बना आखिरी, 'दादा' को किया आउट
जुलाई 15, 2025
0